उपायुक्त फतेहाबाद के आदेशानुसार लाइसेंसी हथियार जमा कराना अनिवार्य

12/3/2018 12:01:53 PM

टोहाना(सुनील जिंदल): टोहाना की जाखल मंडी को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के बाद पहली बार 16 दिसंबर को नगर पालिका के चुनाव करवाना निर्वाचन आयोग द्वारा तय हुआ है। जिसके तहत 22 नवंबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी किए गए है कि लाईसेंसशुदा शस्त्र स्थानीय थाना या फिर नजदीक के गन हाउस में जमा करवाए।



ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक तरीक से संपन्न करवाया जा सके। इसी के चलते स्थानीय पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द हथियार जमा करवा दिए जाए।



राजेश कुमार ने बताया कि जाखल मंडी नगरपालिका चुनावों के 16 दिसंबर को होने तय है। चुनावों को शांतिपुर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है।जिसके चलते यहां आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर में नाकों की चौकसी बढ़ा दी गई है।



हमारे जाखल मंडी में सूची के तहत 120 लाईसेंसशुदा हथियार है। जिसमें से 25 हथियार थाना में जमा करवाए जा चुके है बाकि भी जल्द जमा करवा लिए जाएंगे। 
 

Rakhi Yadav