हरियाणा सरकार की बड़ी पहल, गौशाला के चारे के लिए दी जाने वाली सब्सिडी राशि 5 गुना बढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा को अभावग्रस्त गांव मुक्त राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार गौशालाओं के विकास और गौवंश के कल्याण के लिए लगातार बजट बढ़ा रही है। इसी श्रृंखला में राज्य सरकार ने गौवंश देखभाल के तहत गणशालाओं को दिए जाने वाले चारे की दैनिक मात्रा में पांच गुना वृद्धि की है।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के फैसले के मुताबिक, अब प्रति गाय प्रति दिन 20 रुपये, नंदी को प्रति दिन 25 रुपये और बछड़े/बछड़ी को प्रति दिन 10 रुपये चारा सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे. इसके लिए 211 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना है और गामाटा और गौवंश को सड़कों पर छोड़ने की बजाय नजदीकी गणशालाओं तक पहुंचाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static