कामयाबी: गांजे सहित 2 नशा तस्कर काबू, पंजाब के संगरूर में सप्लाई करना था गांजा

3/30/2022 8:19:42 PM

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा की गुरुग्राम एसटीएफ ने आज देर रात सोनीपत के राई थाना क्षेत्र से 5 क्विंटल 35 किलो गांजे के साथ पानीपत के रहने वाले दो युवकों को काबू किया है। दोनों एक ट्रक में भरकर यह गांजा बिहार से लेकर आए थे और पंजाब के संगरूर में डिलीवर करना था। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इन से गहनता से पूछताछ की जा सकें।



जानकारी के मुताबिक यह दोनों युवक पानीपत के चुलकाना गांव के रहने वाले बालकिशन और रामफल है और दोनों के कब्जे से हरियाणा की एसटीएफ टीम ने एक ट्रक से 5 किवंटल 35 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी मार्केट में कीमत करोड़ों रुपए में है। एसटीएफ के मुताबिक दोनों ने अपने ट्रक में एक खुफिया केबिन बना रखा था और इसी में 18 कट्टों में यह करोड़ों रुपए की कीमत का गांजा छुपा के रखा था। 

इंचार्ज मदनलाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी से दो तस्कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं, जिस पर हमने कार्यवाही करते हुए ट्रक को रोका तो उसके खुफिया केबिन से हमने गांजा बरामद किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana