ट्रक में सो रहे व्यक्ति की अचानक मौत, सुबह भतीजा उठाने गया तो रह गया दंग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:26 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_26_068088064trukdriver.jpg)
करनाल : करनाल जिले के गांव घरौंडा पनौड़ी रोड साइड खड़े ट्रक में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय अजीत सिंह के रूप में हुई है। जो कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भतीजे केवल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो 9 फरवरी को भोपाल से चावल लेकर करनाल के वीर राइस मिल पहुंचे थे। यहां चावल से भका ट्रक खाली नहीं होने के कारण वे ट्रक में ही सो गए थे। उसके बाद 10 फरवरी की रात को खाना खाने के बाद दोनों सोए गए थे।
सुबह जगाने गया तो नहीं उठा मृतक
मृतक के भतीजे ने बताय कि सुबह जब चाचा अजीत सिंह उसने जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठ पाया। देखा तो चाचा उसके चाचा को सांस नहीं आ रही थी। भतीजे केवल सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों बयान पर होगी कार्रवाई- एसआई
वहीं घरौंडा थाना के SI विपिन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का तहकीकात की। उसके बाद इसकी सूचना परिजनों देकर बुलाया गया। पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों ने मृतक के बीमार होने की बात कही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)