गर्मी में गन्ने का जूस पीना हो सकता है जानलेवा

4/29/2017 12:36:57 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):गर्मी में प्यास बुझाने के लिए लोग आम तौर पर तरह-तरह के तरल पदार्थों का प्रयोग करते है। जिनमें अधिकांश लोग सड़क किनारे बनने वाले सस्ता और फायदेमंद गन्ने के जूस का सेवन करते है।

बिना साफ सफाई और गंदगी के बीच बनने वाला यह जूस जानलेवा सिद्ध हो सकता है।

डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह के जूस से परहेज करें और हो सके है तो साफ-सुथरे स्थान पर ही जूस का सेवन करें। उनका कहना है कि वैसे तो गन्ने का जूस ठीक है, लेकिन जिन परिस्थिति में बनाया जाता है, वह ठीक नहीं है। क्योकि शरीर का पानी समाप्त होने पर यह जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है।