कैथल की शुगर मिल में शुरू हुई गन्ना पेराई, किसानों को मिलेगी ₹10 में बेहतरीन थाली के साथ ये सुविधा

11/28/2023 2:57:34 PM

कैथल(जयपाल): जिले की शुगर मिल गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है। शुगर मिल प्रबंध निदेशक ब्रह्मप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर से हमारे शुगर मिल का पिराई सत्र का शुभारंभ हो चुका है। उसी दिन से लगातार किसानों का गाना हमारे शुगर मिल में पिराई के लिए उपलब्ध है, जहां तक रोडमैप की बात है तो हमारी पूरी तैयारी है। हमारे शुगर मिल में रिपेयर मेंटेनेंस का काम है और जितने भी ट्रायल हैं वह हमारी पूरी हो चुकी। हमारा शुगर मिल कैथल अच्छे से फंक्शन कर रहा है।

जिले के गन्ने किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अबकी बार हमने टाइम स्लॉट और ऐड बैलेंस रिफ्लेक्ट की व्यवस्था की है। जो किसानों के ऐप में होता रहेगा। ताकि उन्हें यहां पर ज्यादा समय तक इंतजार ना करना पड़े। गन्ना किसानों के लिए मिल परिसर में ही अटल किसान मजदूर कैंटीन की भी शुरुआत की है, जिसमें ₹10 में बेहतरीन गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उसके साथ ही किसानों के लिए विश्रामगृह की भी सुविधा की गई है और इस शुगर मिल से संबंधित किसानों को पेमेंट का कोई इश्य़ू नहीं है। समय-समय पर शुगर मिल कैथल उनके गन्ने का भुगतान करता रहता है।

अभी तक कैथल शुगर मिल में 52 हजार 800 क्विंटल केन हमें उपलब्ध हो चुका है। क्योंकि शुरुआती दौर में छठ पूजा के त्यौहार के चलते समय किसानों को लेबर की प्रॉब्लम सामने आई। अभी हमारा शुगर मिल फुल कैपेसिटी पर नहीं चल रहा है। अडंर यूटिलाइजेशन और अडंर कैपेसिटी पर हमारा शुगर मिल काम कर रहा है। क्योंकि हमें 25000 हजार क्विंटल प्रतिदिन की क्रासिंग के हिसाब से चाहिए। उतना गन्ना हमारे पास अभी अविलेबल नहीं है। दो-तीन दिन के अंदर हमारा फुल कैपेसिटी वाला टारगेट है। जिसके बाद रोजाना 25000 हजार क्विंटल गन्ना उपलब्ध हो पाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal