Good News: हरियाणा में गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, फटाफट चेक करें Update

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:23 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Government) में कृषि एवं कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय प्री- बजट के लिए हुई बैठक में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए कुछ प्रभावशाली और क्रांतिकारी सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करानी होगी, ताकि वे कृषि में न केवल समृद्धि ला सकें बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी कारगर साबित हो सकें। 

श्याम सिंह राणा ने कहा कि गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानों को गन्ना बोने और काटने की आधुनिक मशीनें सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इससे किसानों को ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और साथ ही समय तथा लागत दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को यदि आधुनिक सुविधाएं मिलती है, तो धान की जगह पर गन्ने की खेती बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। गन्ने की खेती से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static