सुहानी लाई 96.2 प्रतिशत अंक, प्रिंसिपल ने माफ की 11वीं व 12वीं की फीस(video)

5/29/2018 9:31:07 PM

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): नारायणगढ़ की सुहानी गर्ग ने सीबीएसई दसवीं कक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लेकर अम्बाला जिले मेें तीसरा स्थान व उपमंडल मे पहला स्थान प्राप्त किया है। सुहानी के पिता पंकज गर्ग एक करियाणे की दुकान चलाते हैं। जिन्होंने केवल दसवीं पास की है, बावजूद इसके अपनी बेटी को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सुहानी की इस सफलता पर परिवार वालों में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं रिश्तेदारों व जानकारों द्वारा उन्हें बधाईयां भी मिल रही हैं।

सुहानी की माता मीनू हाऊस वाईफ है और बीए पास हैं, माता ने इसे शुरू क्लास से पढ़ाया है। सुहानी गर्ग ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। नारायणगढ़ के ब्ल्यू बैल्स स्कूल में पढऩे वाली सुहानी ने इस मुकाम का श्रेय स्कूल के गुरूजन व माता-पिता को देती हैं। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल राजीव मेहता ने बधाई देते हुए सुहानी की 11वीं व 12वीं की फीस माफ कर दी है।

Shivam