सरकारी अस्पताल की एड्स काउंसलर ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

5/30/2017 5:10:33 PM

गोहाना(सुनील जिंदल):गोहाना के सरकारी अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब  वहां एच.आई.वी. यूनिट में एड्स काउसंलर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी सुमन ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। दूसरे कर्मचारियों द्वारा सुमन को खानपुर महिला मेडिकल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुमन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले दुबेटा गांव के रहने वाले सुंदर के साथ हुई थी। उसका एक पांच साल का बेटा भी है और वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।

जिसके चलते सुमन पिछले कई दिनों से टेेंशन में थी और आज मेडिकल में ड्यूटी के दौरान अपने कमरा नंबर 202 में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज के बाद मौत हो गई। हालांकि मृतक के परिजनों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतक सुमन के भाई के बयान पर 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।