दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता ने की आत्महत्या, 2 वर्ष पहले की थी कोर्ट मौरिज

4/8/2020 5:35:10 PM

पलवल(गुरुदत्ता)-  पलवल में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 20 वर्षीय विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतका के चाचा की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस जांच अधिकारी इमरोज ने बताया कि कैलाश नगर निवासी पप्पू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मूलरुप से जिला अलीगढ़(यूपी) के प्रेमपुर का रहने वाला है। पीडि़त की भतीजी सीमा ने दो वर्ष पूर्व गांव जनोली निवासी सोनू के साथ कोर्ट मैरिज की थी।

कोर्ट मैरिज के बाद से सोनू व उसके परिवार के लोग सीमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे जिन्हें कई बार सामाजिक तौर पर समझाया भी गया लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नही आए। 7 अप्रैल की दोपहर के समय पीडि़त को सूचना मिली की सीमा के ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है। पीडि़त जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि सीमा चारपाई पर मृत पड़ी हुई थी। पीडि़त ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सीमा की हत्या पति सोनू, ससुर संती, चाचा ससुर सुमेर, सास कमलेश व पलवल निवासी हरी ने फांसी लगाकर की है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Isha