''लघु सचिवालय में सारा सामान शिफ्ट कर लेंगे...'', सुनैना चौटाला ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 03:16 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के दर्जन भर गांव में बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही है। इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला सोमवार को किसानों के साथ फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंची। यहां उन्होनें एडीसी अनुराग ढालिया को मांग पत्र दिया। सुनैना चौटाला ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द पानी निकासी नहीं हुई, तो किसान लघु सचिवालय को अपना घर बनाने पर मजबूर होंगे और अपना सारा सामान यहीं शिफ्ट कर लेंगे।
सुनैना चौटाला ने कहा कि हर वर्ष बरसात के दिनों मे किसानों को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। प्रशासन को ही संबंध में पक्का इंतजाम करना चाहिए। ताकि हर बार किसानों की फसल बरसाती पानी के चलते बर्बाद ना हो। उन्होंने कहा कि वह खुद भी गांव का दौरा करने जा रही है और कुछ ही देर में एडीसी ने भरोसा दिया है कि वह भी गांव का दौरा कर जल्द समस्या का समाधान करवाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)