'आगे-आगे देखिये होता है क्या', संपत सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर सुनैना चौटाला का बयान
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:39 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : इनेलो नेता सुनैना चौटाला सोमवार को फतेहाबाद पहुंचीं, जहां उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से किसान लगातार परेशान हैं। उन्होनें कहा कि खाद की ब्लैक मार्केटिंग से लेकर फसलों के बीमा दावों में अनियमितताएं आम बात हो गई हैं।
सुनैना चौटाला ने डीसी डॉ. विवेक भारती से मांग की कि जिन गांवों में जलभराव की समस्या बनी हुई है, वहां से पानी निकासी की ठोस व्यवस्था की जाए। साथ ही, बीमा कंपनियों द्वारा फसलों पर लगाए गए ऑब्जेक्शन को लेकर भी उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। डीसी ने इन मुद्दों पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सीएम सैनी पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत में चौटाला ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि फतेहाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री केवल सेल्फी खिंचवाकर लौट गए, जबकि कुछ ही दूरी पर स्थित अनाज मंडी और प्रभावित गांवों में जाने की ज़रूरत महसूस नहीं की।
ये तो बस ट्रेलर है- सुनैना चौटाला
संपत सिंह कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, फिल्म आनी बाकी है, आगे-आगे देखिये होता है क्या? उन्होंने दावा किया कि आने वाले तीन सालों में कई बड़ी पार्टियों के नेता इनेलो में शामिल होंगे। सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा में भी कई नेता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, इनेलो में उनका स्वागत है, उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)