मौसम अपडेट : रविवार का दिन ठंड की दृष्टि से रहा सबसे ठंडा, दिनभर चलती रही शीत लहर

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 11:19 AM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पूरे प्रदेश में रविवार को शीत लहर चलने और ऊपर से सूर्य नारायण के दर्शन नहीं होने के कारण लोग बच्चों को लेकर अपने घरों में दुबके रहे। लेकिन ठंड इतनी ज्यादा हो गई कि घर भी ठंडे लगने लगे। पूरे दिन ठंड के कारण घर के अंदर दुखी रहने के लिए मजबूर बच्चों का मन जब बाहर जाने को तब तरस गया तब लोगों ने घर के बाहर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया। इस प्रकार लोग घरों के बाहर बच्चों को लेकर अलाव तपते हुए दिखाई दिए। 

PunjabKesari
महिला और बच्चों ने बताया कि उन्हें घर के अंदर ज्यादा ठंडी मदसूस हो रही थी और सारा दिन अंदर बंद रहने के कारण बोर हो गए तो बाहर आकर आग जलाकर शरीर को गर्म करने का काम किया है। इस दौरान लोगों ने रेवड़ी और मूंगफली खाते हुए चाय की चुस्कियां भी ली। आत्माराम पालीवाल ने बताया कि 1970-71 के दौर में जब वह बच्चे थे तब जनवरी के महीने में मकर सक्रांति के आसपास इतनी ठंड हुआ करती थी लेकिन उसके बाद ऐसी ठंड पहली बार देखने को मिली। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static