15 जून से होगी सूरजमुखी की खरीद: बेदी

5/24/2018 11:47:30 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राज्य सरकार 15 जून से सूरजमुखी की खरीद का कार्य आरंभ करेगी। उससे पहले केंद्रीय एजेंसियों से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। यह जानकारी आज यहां राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने एक प्रैस वार्ता के दौरान मंत्रियों की बैठक के फैसलों के बारे में बताते हुए दी।

उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स के संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को आशा वर्कर्स की मांगों पर सरकार के साथ बनी सहमति पर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मार्कीट में चीनी के दामों में गिरावट आई है, जिसके कारण शूगर मिलों को घाटा होने जा रहा था। जिसकी वजह से गन्ना किसानों को भुगतान सही समय पर हो, इसके लिए प्रदेश की सहकारी और प्राइवेट शूगर मिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी देयता की जानकारी सरकार को दें। इसके बाद मिलों को ऋण के तौर पर भरपाई करने पर सरकार आगे बढ़ेगी।

Deepak Paul