सुपर मार्ट में लगी आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:30 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू पालम विहार के बंधु सुपर मार्ट में शनिवार सुबह करीब सवार सात बजे पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आग से सामान जल गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भीम नगर के दमकल केंद्र को एक फायर कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि न्यू पालम विहार के बंधु सुपर मार्ट में आग लग गई है। यह दुकान बजघेड़ा फ्लाईओवर के पास स्थित है और आग पहली मंजिल पर लगी हुई थी। आग पर काबू पाने के लिए भीम भीम नगर, सेक्टर 37 और उद्योग विहार से कुल पांच गाडय़िां घटनास्थल पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने मिलकर आग को बुझा दिया। आग से भूतल पर कोई नुकसान नहीं हुआ। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन जांच की जा रही है। आसपास के लोग सुरक्षित हैं और ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ा