सुपरवाइजर का एक हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे, नौकरी न लगवाने के चलते उतारा था मौत के घाट

5/4/2022 4:08:21 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित हीरो कार्प मोटर्स में बतौर सुपरवाइजर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है जबकि दूसरा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि सुपरवाइजर जब अपने दो जानकार युवकों की कम्पनी में नौकरी नहीं लगवा पाया तो उसको डिनर पर आमंत्रित कर उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने एक महीना पहले अपने एक साथी शैलेन्द्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

बता दें कि सच्चिदानंद नाम का एक व्यक्ति हीरो कार्प मोटर्स में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था। सच्चिदानंद के जानकर युवक राजेश व शैलेन्द्र जोकि दोनों बिहार के रहने वाले हैं और दोनों ही धारूहेड़ा में किराए के मकान में रहते थे। वह काफी समय से सच्चिदानंद से कम्पनी में नौकरी लगवाने के लिए दबाव डाल रहे थे लेकिन जब वह इनकी नौकरी नहीं लगवा पाया तो इन दोनों ने उसे डिनर के बहाने अपने कमरे पर आमंत्रित किया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। मृतक के शव को दोनों ने एक प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर खाली प्लॉट में छिपा दिया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana