नशीले पदार्थों की तस्करी करने के 2 मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अफीम की बरामद

12/14/2020 3:26:49 PM

कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल ने विक्रम पिहोवा को अफीम बेचने के मुख्य तस्कर जगदीप व हैरोइन सप्लाई करने के आरोपी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 नवम्बर को जिला पुलिस टीम अपराध तलाश के संबंध में नैशनल हाइवे पिहोवा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि विक्रम अफीम बेचता है। मलिकपुर अड्डे पर नाकाबंदी करके विक्रम को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 55 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। पूछताछ पर आरोपी ने बताया था कि वह यह अफीम जगदीप सिंह से खरीद कर लाया था। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी जगदीप को काबू करके माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे आगामी जांच हेतु 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। 

एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक सैल की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ व हैरोइन रखने के आरोपी सुखविंद्र को तथा सप्लाई देने के आरोपी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। 10 दिसम्बर को एंटी नारकोटिक सैल के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र के मार्ग निर्देश में पुलिस टीम ने सुखविंद्र सिंह को काबू करके 21 ग्राम हैरोइन बरामद की थी। रिमांड अवधि के दौरान उसने बताया था कि वह यह हैरोइन प्रकाश सिंह से खरीदकर लाया था। टीम में प्रकाश सिंह को काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।    


 

Manisha rana