सुप्रीम कोर्ट के आदेश को विज ने किया स्वीकार

2/17/2017 5:36:40 PM

अंबाला (कमलप्रीत):कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का स्वागत किया है, जिस पर कोर्ट ने गूगल और मैक्रोसिफ्ट द्वारा अपने इंजन पर भ्रूण हत्या बारे जानकारी डालने पर उनकी प्रताड़ना करते ऐसी जानकारी हटाने का आदेश दिया हैं। विज ने कहा कि इसका इस्तेमाल सेक्स रेशों को प्रभावित करने के लिए किया जाता था और इससे जुड़ी जानकारी इन्हें अपने इंजन से हटानी चाहिए। वहीं, सरकार और जाटों में चल रही बातचीत अधूरी रहने और जाटों द्वारा अगली रणनीति पर विज ने स्पष्ट किया कि सरकार और जाटो के एक गुट से बातचीत चल रही है। हम नहीं चाहते कि यह रोज-रोज हो इसीलिए इसका पैर निदान होना चाहिए।

इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के पैरोल पर बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सभी को नौकरी देने के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते कहा कि सियासी लोगों का आजकल यह फैशन हो गया हैं कि लोगों को तोहफों का लालच देकर अपनी सियासत ज़माने की कोशिश करते है। SYL नहर खुदाई को एक सियासी ड्रामा करार देते विज ने कहा कि उनके खोदने से नहर खुदने वाली तो नहीं है। उन्होंने तंज कसते कहा कि इनेलो एक कस्सी मारकर न आए बल्कि पूरी नहर खोद कर आए सरकार उनका स्वागत करेगी। हांसी के SDM को सस्पेंड किए जाने को अनिल विज ने सरकार का सही कदम बताते कहा कि यदि SDM जैसा अधिकारी सी.एम. के फोन को ट्रैप करके उसे वायरल करे ऐसे अधिकारी के खिलाफ तो और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। विज ने कहा कि उसकी इतनी जरूरत कि वे सी.एम. का फोन ट्रैप करे और फिर वायरल करे।