32वें सूरजकुंड मेले में पहुंचे लाखों लोग, जमकर की खरीद फरोख्त

2/4/2018 7:05:46 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): अंतराष्ट्रीय सूरजकूंड मेले में अाज वीकेंड रविवार को देश दुनियां के लाखों लोग मेला देखने पहुंचे, मेले में आए दर्शकों ने मेला देखकर जमकर शिल्पकारों और मेले की व्यवस्थाओं की तारीफ की। दर्शकों ने बताया कि उन्हें मेेला देखकर बहुत अच्छा लग रहा है,  शिल्पकारों द्वारा बनाई गई अलग- अलग कलाएं उन्हें बहुत पसंद आई है। मेले में पहुंचे युवाओं ने जहां एक तरफ चौपाल पर हो रहे कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया तो वहीं दूसरी ओर युवक और युवती मेले में ढोल नगाडों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए।

32 सालों से लगने वाले मेले में उत्तर प्रदेश को पहली बार थीम स्टेट बनने का मौक़ा मिला है। बता दे की दोनों ही पड़ोसी राज्य है और दोनों में ही बीजेपी की सरकार है। इसी वजह से मेले में जगह -जगह एक स्लोगन लगा है।

जिसमें लिखा है की यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा और इसी स्लोगन को पूरा करते हुए मेले में इस बार बनारस के अस्सी घाट

,मथुरा की होली ,इलाहाबाद का संगम ,वहां के वेशभूषा और संस्कृति को दर्शाया गया है।