इस्तीफा सौंपने के बाद हुड्डा से मिलने पहुंचे सुरेंद्र पंवार, विस अध्यक्ष से भी कर सकते हैं मुलाकात

7/18/2022 7:36:01 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से अपने पद से इस्तीफा सौंपने के बाद कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पंवार विस अध्यक्ष से भी मुलाकात कर सकते हैं। सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोमवार को ही एक मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा सौंपा है। माना जा रहा है कि उन्होंने यह कदम पिछले कई दिनों से मिल रही धमकियों के चलते उठाया है। हालांकि पंवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान भी करने पहुंचे थे। वोट करने के बाद ही उनके इस्तीफे की बात सामने आई।

 

धमकियों से तंग आकर विधायक ने दिया इस्तीफा

 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करने के बाद सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने इस्तीफा किस वजह से सौंपा है। माना जा रहा है कि सुरेंद्र पंवार ने पिछले कई दिनों से मिल रही धमकियों के चलते यह कदम उठाया है। विधायक सुरेंद्र पंवार को पिछले महीने 25 जून को दुबई के नंबर से एक धमकी भरी कॉल मिली थी। विधायक सुरेंद्र पंवार को 25 जून की शाम को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल और मैसेज आए थे। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक से करोड़ों रुपए की रंगदारी भी मांगी थी। इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai