दुग्ध प्रतियोगिता:  25 किलो 863 ग्राम दूध देकर सुरेंद्र की भैंस ने पाया प्रथम स्थान

8/22/2021 2:43:45 PM

चरखी दादरी(नरेन्द्र) : चरखी दादरी जिले के गांव रावलधी में 19 से 21 अगस्त तक एक दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के पशुपालकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गांव कुमोद निवासी सुरेंद्र पहलवान की भैंस ने 25 किलो 863 ग्राम दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया है । लोहरवाड़ा निवासी सुरेंद्र के हरियाणा गाय ने 12 किलो 249 ग्राम दूध देकर दूसरा स्थान हासिल किया। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग इस प्रकार की प्रतियोगिता समय-समय पर करवाते रहते हैं ताकि पशुपालक उत्साहवर्धन किया जा सके।  

पशुपालक सुरेन्द्र ने किसान भाइयों से अपील की कि अपने पशुओं को देसी आहार खिलाए और उनकी अच्छी तरह देखभाल करें। इस मौसम में मछर मक्खी ज्यादा होने के कारण मच्छरदानी का प्रयोग करें ताकि पशु आराम से बैठ सके। उन्होंने बताया कि पशुपालन अच्छी देखभाल अच्छा खानपान पशुओं को दिया जाए तो किसान भाइयों के लिए लाभ का सौदा है । पशुपालन कर कर अपने परिवार को अच्छा दूध व घी मिले और दूध बेचकर आर्थिक सहायता भी मिल सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha