ED की कार्रवाई पर सुरेंद्र के वकील ने रखा अपना पक्ष, विधायक की गिरफ्तारी को बताया गलत
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 05:05 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर): सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव से पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। ईडी सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अंबाला कोर्ट लेकर पहुंची। यहां सुरेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया। यह गिरफ्तारी अवैध खनन को लेकर की गई है। कोर्ट ने दोपहर बाद के लिए फैसला सुरक्षित रखा है। वहीं बचाव पक्ष के वकील का बयान सामने आया है।
वकील ने बताया कि सुरेंद्र पंवार कल ED ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनका आज अदालत में पेश किया। जिसके बाद उनका 14 दिन का रिमांड मांगा है। लेकिन हमने उनकी रिमांड एप्लीकेशन को ओपोस किया। वकील ने बताया कि पंवार की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। जबकि वो किसी कंपनी में न तो पार्टनर है और ना ही किसी में प्रोपराइटर है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंवार 6 बार ईडी के बुलाने पर गए हैं। साथ ही अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है और जो डॉक्यूमेंट मांगे थे वो दिए। फिलहाल कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुन ली है। ED ने 14 दिन का रिमांड मांगा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)