बिजली चलित रेल को हरी झंडी देंगे सुरेश प्रभु

4/2/2017 8:45:47 AM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा में जींद-रोहतक रेल लाइन का विद्युतीकरण कर दिया गया है। अब इस लाइन पर बिजली से चलने वाली रेल दौड़ेगी तथा आगामी 4 अप्रैल को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु रोहतक में बिजली चलित रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि जींद-हांसी रेल लाइन बिछाने की परियोजना को भी स्वीकृति मिल गई है व इस नई रेल लाइन के लिए बजट की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इस रेल लाइन को लेकर लोग काफी समय से मांग कर रहे थे और अब इसे मंजूर किया गया। निश्चित रूप से इस लाइन के बनने से जींद नारनौंद आदि क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। लोग जींद नारनौंद होते हुए हिसार सीधे जा सकेंगे। जींद, सफीदों व पानीपत रेल लाइन का भी विद्युतीकरण करवाया जाएगा तथा जींद, गोहाना, सोनीपत सड़क को फोर लेन से जोड़ा जाएगा।