सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर बोला हमला, खट्टर सरकार को बताया किसान विरोधी

12/30/2021 8:58:46 AM

कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल, कलायत, गुहला-चीका, पूंडरी सहित पूरे हरियाणा में किसानों को यूरिया खाद की हो रही भयंकर किल्लत व शोषण पर खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया। सुरजेवाला ने कहा कि किसान विरोधी 3 काले कानूनों को निरस्त करवाकर जब किसान घर लौटे और गेहूं बुआई की शुरूआत की तो इस तानाशाही खट्टर व दुष्यंत चौटाला की सरकार का दंश उन्हें डी.ए.पी. खाद की किल्लत से झेलना पड़ा। डी.ए.पी. खाद लेने के लिए किसान पूरा-पूरा दिन लाइनों में खड़े रहते लेकिन फिर भी उन्हें खाद की पूर्ति नहीं होती। अगर किसी किसान को डी.ए.पी. दिया भी गया तो सिर्फ 2-3 कट्टे और उसमें भी जबरदस्ती खाद के साथ दवाई थोपी गई। 

उन्होंने कहा कि डी.ए.पी. की कमी से फसल बुआई से वंचित रहने के बाद अब हाड़ ठिठुरती सर्दी में सुबह 5 से रात्रि 10 बजे तक किसानों सहित महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन उन्हें खाद की आपूर्ति नहीं होती। भाजपा-जजपा सरकार अपने चहेतों को खाद बांट भी रही और कालाबाजारी का गोरखधंधा पूरी तरह से चल रहा है। सुरजेवाला ने खट्टर व दुष्यंत चौटाला से जवाब मांगते हुए कहा कि किसानों को पहले डी.ए.पी. खाद के लिए लूटा गया, पीटा गया और अब यूरिया खाद के लिए क्यों उनकी दुर्गति की जा रही। डी.ए.पी. और यूरिया की कालाबाजारी से जो लगभग 1 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा किया गया वह कहां गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana