किसान रैली: सुरजेवाला का सरकार पर हमला, बोले- धर-पकड़ ना तो आवाज दबा पाएगी और न रोक पाएगी

9/10/2020 2:31:40 PM

डेस्क: केंद्र के तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में कुरुक्षेत्र के पिपली में आयोजित किसान रैली के लिए प्रदेशभर में किसानों को रोका जा रहा है। कुछ किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। वहीं कुछ जगहों पर किसानों को हिरासत में भी लिया गया। इस दौरान किसानों ने विरोध किया तो पुलिस को उन पर लाठियां भांजनी पड़ी।

इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खट्टर सरकार ये जान ले, व्यापारियों-आढ़तीयों की ये जबरन धर-पकड़ ना तो आवाज दबा पाएगी और न ही रोक पाएगी। किसान-आढ़ती-मजदूर का कारवां चलता रहेगा। तीनों अध्यादेश वापिस लेने पड़ेंगे वरना मोदी-खट्टर सरकारों को चलता कर देंगे।
 

 


इसके एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार डूब मरो। कुरुक्षेत्र की रणभूमि में किसानों-आढ़तीयों को पीट कर, पगड़ियां उछाल, दमन कर भाजपा सरकार के तीनों अध्यादेशों के ख़िलाफ़ आवाज दबा नहीं सकते। मोदी-खट्टर सरकार के जाने के दिन आ गए हैं।

 

 

vinod kumar