बड़ूी खबर: महाराष्ट्र चुनाव में रणदीप सुरजेवाला बने स्टार प्रचारक, हरियाणा से हुड्डा का नाम नहीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 09:07 AM (IST)

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राज्य की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें हरियाणा की राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को जगह मिली है। वह महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे।

40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में हरियाणा के हुड्‌डा परिवार का नाम नहीं है। कांग्रेस ने न तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को इसमें जगह दी है, और न ही उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा को प्रचारक बनाया है। लिस्ट में एक खास बात यह भी है कि स्टार प्रचारकों के सभी नामों पर सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए हैं।

पार्टी ने जारी की सूची...

PunjabKesari
हरियाणा में गुटबाजी के चलते हारी कांग्रेस

कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद हैं और इस समय उन्हें जनरल सेक्रेटरी भी नियुक्त किया गया है। हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही कांग्रेस हाईकमान कुमारी सैलजा के नजदीक और हुड्‌डा परिवार से दूर नजर आ रही है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हु्ड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा था। टिकट के बंटवारे से लेकर स्टार कैंपेनरों की रैलियों तक में हुड्‌डा की ज्यादा चली। इसी बीच कुमारी सैलजा कहीं फ्रंट पर नहीं दिखीं। इसे कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में हार का एक बड़ा कारण भी माना है। इस गुटबाजी के कारण संगठन कमजोर हुआ।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static