सुरजेवाला ने पहलगाम हमले व ऑपरेशन सिंदूर मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया कार्य स्थगन नोटिस
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:50 AM (IST)

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज पहला दिन है। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इन मामलों पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया।
सुरजेवाला ने कहा कि देश की सुरक्षा और सैनिकों की शहादत से जुड़े इन गंभीर मामलों को संसद में प्राथमिकता के साथ उठाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग करते हुए कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि इन घटनाओं को रोकने में क्या चूक हुई और आगे क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी तथा कई जवान घायल हुए थे। इसके बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है। सुरजेवाला का कहना है कि इन घटनाओं को केवल सुरक्षा का मामला न मानते हुए संसद में विस्तृत चर्चा की जानी चाहिए ताकि राजनीतिक नेतृत्व, सुरक्षा एजेंसियां और जनता मिलकर ठोस रणनीति तैयार कर सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
सावधान! बारिश से हथिनीकुंड बैराज की डाउनस्ट्रीम को हुआ नुकसान, युद्धस्तर पर शुरू हुआ मरम्मत का कार्य
