गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे सुरजेवाला, बोले- प्रवासी मजदूरों के हक को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

5/27/2020 1:07:51 PM

नरवाना(गुलशन): कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने धान बंदी के आदेश काे लेकर खट्टर सरकार पर जमकर हमला बाेला। उन्हाेंने कहा कि खट्टर सरकार की तानाशाही अब सब हदें पार कर गई है। उन्होंने कहा कि वह प्रवासी मजदूरों के हक को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि 'मेरा पानी मेरी विरासत' को लेकर वह और व कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा फतेहबाद में धरना देंगे।

सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम व डिप्टी सीएम शराब माफिया मामले को रफा दफा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात के लिए केंद्रीय भाजपा सरकार जिम्मेदार । आज हरियाणा में मंदिर, मस्जिद गुरूद्वारे बंद है और शराब महखाने खुलना भाजपा व जजपा की संस्कृति को दर्शाता है । रणदीप सिहं सुरजेवाला गठबधन सरकार  पर जमकर बरसे ।

 

Isha