खट्टर सरकार पर बरसे सुरजेवाला, सरकार कौन होती है तय करने वाली कि कौन सी फसल उगाई जाए

5/22/2020 6:09:04 PM

कुरूक्षेत्र(रणदीप)- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला आज शाहबाद पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। गवर्नर के नाम सौंपे ज्ञापन में सुरजेवाला का कहा  कि खट्टर सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने जो कानून किसान विरोधी बनाए हैं उन्हें जल्द से जल्द वापस लिया जाए।

हरियाणा प्रदेश की सरकार ने किसानों को लेकर ऐसे कानून बनाए हैं ऐसे कानून अंग्रेजों ने भी नहीं बनाए थे। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन अपनी मलकियत है सरकार कौन होती है यह बताने के लिए कि किसान कौन सी फसल लगाएं और कौन सी ना लगाएं ।सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबसे अधिक भूमि सूचित करने वाली दादूपुर नलवी नदी नहर को बंद करने का काम किया है। 

 

Isha