''खेल इतिहास का ये ब्लैक डे'', हरियाणा की शेरनी बेटी के अयोग्य घोषित होने पर सियासत गरमाई, सुरजेवाला ने सरकार को घेरा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:52 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा की धाकड़ बेटी विनेश फोगाट ओलंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। इससे वो न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है। उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है, क्योंकि आज सुबह उनका वेट तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है। वहीं इस पर दिग्गज नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।
वहीं कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसे नफरती षड्यंत्र बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं, खेल इतिहास का ये “ब्लैक डे” है। ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है।
सुरजेवाला ने लिखा कि-
- पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया,
- फिर भाजपाईयों ने देश की इस बेटी को जंतर मंतर की सड़कों पर पुलिस से घिसटवाया,
- फिर मोदी सरकार ने इस बेटी पर FIR दर्ज करवाया,
- विनेश फोगाट ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया,
- पैरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानो को हराया व देश का तिरंगा लहराया,
- पर षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया।
वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश के सीधे सवाल किए हैं। उन्होंने प्लैटफॉर्म X पर लिखा कि
- कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई ?
- किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ?
- किसने किया ताकत का बेजा इस्तेमाल ?
- किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश ?
140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 7, 2024
खेल इतिहास का यह “ब्लैक डे” है।
🫵 ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है,
▪️पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया,
▪️फिर… https://t.co/wAZreZdZP3 pic.twitter.com/ZSjHgnFH5c
सुरजेवाला ने लिखा कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा उसके साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर है। षड्यंत्र का चक्रव्यूह ज़रूर टूटेगा, चेहरे बेनक़ाब ज़रूर होंगे। विनेश, देश कह रहा है…. खूब लड़ी मर्दानी वो तो, भारत की बिटिया रानी है।
बता दें कि बीते दिन भारतीय महिला पहलवान ने पहले मुकाबले में पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता नंबर-1 रेसलर जापान की युई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)