बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला गर्माया, सुरजेवाला ने दी सरकार को बड़ी चेतावनी

9/26/2021 3:47:12 PM

कैथल: हरियाणा के जिला कैथल के पॉश इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला गर्मा गया है। इस मामले में कांग्रेस पीड़ित परिवार के समर्थन में आ गई है। आज कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर अगले 24 घंटे में परिवार द्वारा बताए गए आरोपियों की गिरफ्तारी कर जांच नहीं की गई तो फिर हमें सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसे चेतावनी माने, ये ना समझे की हम विपक्ष में तो हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाएंगे। अपराधी कैथल की जनता को नहीं डरा सकते।

बता दें कि बीती 24 तारीख को कैथल के पॉश इलाके में दोहरे हत्याकांड की वारदात सामने आई थी। यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी मिली है कि मॉडल टाउन में रहने वाले सत्यवान अनाज मंडी में आढ़त का काम करते थे। वहीं उनके बच्चे शादी के बाद से बाहर रह रहे हैं। घर में बुजुर्ग पति-पत्नी अकेले रहा करते थे। इसी बीच शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे हत्यारे ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar