हिरासत के बाद गिरफ्तार किए गए सूरजपाल अम्मू, दंगा भड़काने की आशंका का मामला दर्ज

1/25/2018 6:52:24 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू को हिरासत में लिया गया था । वहीं थोड़ी देर पहले पुलिस महानिदेशक बीएस संधु ने करनी सेना के महासचिव सूरजपाल को  नज़रबंद किया जाने की बात कही थी, लेकिन कुछ समय बाद हुई प्रेस वार्ता के जरिए बताया गया कि गुरग्राम पुलिस ने सूरजपाल अम्मू को गिरफ्तार कर लिया है।  इस बात की जानकारी देते हुए आईजी ममता सिंह ने बताया कि अम्मू की गिरफ्तारी एहतियात के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि उनपर दगां भड़काने की अांशका के तहत अारोप है। पुलिस ने धारा 107/51 के तहत उनपर केस दर्ज किया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि अम्मू जीएम रोड पर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको उनके घर पर ही नजरबंद कर रखा था। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात था। हालांकि अम्मू ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत निशाना बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि उन्हें सताने वाले लोग सावधान रहें, उन्कों इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। अम्मू ने कहा था कि उनको अरेस्ट करना है तो घर पर नहीं जेल में डालो।