सूर्यवंशी दीपक मिगलानी ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के जिला अध्यक्ष नियुक्त

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 07:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने फ़तेहाबाद जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ की अनुशंसा एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा के अनुमोदन पर सूर्यवंशी दीपक मिगलानी को उनकी संगठन के प्रति लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के पानीपत जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को जिला के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों तथा राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके पानीपत जिला में  चारों विधानसभाओं क्रमशः पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, इसराना, समालखा में सामान्य, युवा एवं महिला विधानसभा कार्यकारिणियों के गठन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई। 

सूर्यवंशी दीपक मिगलानी उपरोक्त जिम्मेवारी के अलावा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं महामाई सेवा समिति (रजि.) के महासचिव की जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी दीपक मिगलानी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ का आभार जताया और उन सबको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।

सूर्यवंशी दीपक मिगलानी की नियुक्ति पर सूर्यवंशी वरुण अघी, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static