कल सुशांत सिंह राजपूत के जीजा बने हरियाणा के DGP, अब बहन को मिला बिहार चुनाव का टिकट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:52 AM (IST)

डेस्क: बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए ये हफ्ता दोहरी खुशी लेकर आया है। एक तरफ सुशांत के जीजा ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का नया डीजीपी बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ उनकी ममेरी बहन दिव्या गौतम को बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने उम्मीदवार बनाया है।

हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किय है। वे इससे पहले फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त और हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं।हाल ही में एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। ओपी सिंह मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के नुमर गांव के रहने वाले हैं।उनकी शुरुआती पढ़ाई जमुई में हुई और आगे की शिक्षा के लिए वे दिल्ली चले गए. ओपी सिंह न सिर्फ तेजतर्रार पुलिस अफसर माने जाते हैं, बल्कि लेखक और खेल प्रेमी भी हैं. उन्होंने तीन किताबें लिखी हैं. उनके लेख देश के कई अखबारों में छपते रहते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ओपी सिंह काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने इस मामले में न्याय के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी।अब डीजीपी बनने के बाद एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में है। इसी परिवार की एक और सदस्य दिव्या गौतम अब बिहार की राजनीति में उतर चुकी हैं. भाकपा (माले) ने उन्हें पटना की दीघा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, इसलिए दिव्या का चुनावी मैदान में उतरना चर्चा का विषय बन गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static