शराब सस्ती होने पर बोले सुशील गुप्ता, सरकार ने महिलाओं के सुबह मंदिर जाने पर भी लगाई रोक

5/11/2022 9:09:37 PM

जींद(अनिल): राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता इन दिनों सरकार पर निशाना साधने को कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में उन्होंने सरकार को शराब के रेट घटाने के मुद्दे पर घेरा औऱ बड़ा बयान दिया। सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पहले ही महिलाओं का शाम को बाहर निकलना बंद किया हुआ था

वहीं अब शराब के दाम घटाकर सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने और मंदिर जाने के समय पर भी रोक लगा दी है। सुशील गुप्ता ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का जिम्मेदार सरकार को बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी 34% है औऱ बेरोजगारी को छुपाने के लिए नशे का कारोबार शुरू कर दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai