पत्नी व बच्चों से मारपीट कर हवाई फायर करने का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 09:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर थाना पुलिस ने पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर जान से धमकी देकर हवाई फायर करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक लाईसेंसी रिवाल्वर, एक लाईसेंसी गन, दो खाली खोल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर केस दर्ज कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, पुलिस को सेक्टर-39, गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला व उसके बच्चों के साथ उसके पति द्वारा झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देते हुए लाईसेंसी हथियारों (रिवॉल्वर व गन) से हवाई फायर करने की शिकायत मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। मामले में थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता के आरोपी पति को सेक्टर-39, गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सेक्टर-39 निवासी सतेन्द्र (45 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतेन्द्र पंचायत विभाग में बतौर एकाउंटेंट नौकरी करता है और वर्तमान में तावडू, नूंह में कार्यरत है। कार्यलय में न जाने के कारण विभाग द्वारा इसको निलम्बित किया हुआ है। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे कहना नहीं मानते थे और बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं करते थे। जिसको लेकर आरोपी का पत्नी व बच्चों के साथ झगड़ा रहता था। इन्हीं बातों को चलते उनके बीच झगड़ा हो गया था तो इसने अपने लाईसेंसी रिवॉल्वर व गन से फायर करते हुए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से एक लाईसेंसी रिवाल्वर, एक लाईसेंसी गन, दो खाली खोल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर केस दर्ज कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।