लापरवाही पर परिवहन मंत्री के दिखे तीखे तेवर, काम में देरी के चलते कर्मचारी को किया सस्पेंड

2/13/2020 1:59:28 PM

कैथल (जोगिंद्र)- कैथल में आज मासिक कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की। मीटिंग में 14 मामले रखे गए जिसमें से तीन मामले पुराने लंबित है और 11 नए मामले रखे गए मंत्री द्वारा मीटिंग में ही सभी 14 मामलों का निपटारा किया गया।

इस दौरान मंत्री कई कर्मचारी व अधिकारियों पर गुस्सा होते भी दिखाई दिए दरअसल एक वृद्ध महिला की पेंशन नहीं बनाई जा रही थी। वह पिछले काफी समय से वह विभाग के चक्कर काट रही थी लेकिन कुछ कर्मचारियों के चलते उनकी पेंशन का काम लंबित रखा गया था। जब यह मामला मंत्री के सामने रखा गया उन्होंने मामले में शामिल कर्मचारी सुरेंद्र को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कैथल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी कर्मचारी अधिकारी की वजह से आम नागरिक प्रताड़ित होता है या उसके काम में देरी की जाती है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। 

 

 

Isha