यमुनानगर में संदिग्ध काबू, युवक के कब्जे से 50 लाख की स्मैक बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 03:37 PM (IST)

यमुनानगर (सुरिंदर मेहता): शहर में नशे का कारोबार जहां लगातार बढ़ रहा है, वहीं पुलिस भी नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेलने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में यमुनानगर के कलानौर बॉर्डर से सामने आया है, जहां पुलिस की सीआईए-1 टीम ने सीलिंग प्लान के तहत चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसके पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कलानौर हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी की बाइक को रोका और तलाशी ली, तो उसके पास से पुलिस ने 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सदर थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है

इस मामले को लेकर डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि बाइक सवार से पुलिस ने तलाशी के दौरान स्मैक बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static