यमुनानगर में पेड़ पर लटका मिला संदिग्ध झंडा, लिखा था- हैप्पी बर्थडे इमरान खान

10/8/2023 11:03:41 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव बसातियांवाला में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब किसान रामेश्वर और सुखबीर के खेतों के पास पॉपुलर के पेड़ों के बीच एक संदिग्ध झंडा लटका मिला। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तुरंत छछरौली पुलिस को दी, लेकिन यह इलाका बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने के चलते छछरौली पुलिस ने बिलासपुर पुलिस को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने झंडे और गुब्बारों को अपने कब्जे में ले लिया। सलेमपुर गांव के सरपंच की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

उन्होंने बताया कि झंडे पर उर्दू में कुछ शब्द लिखे थे जिन्हें गूगल से ट्रांसलेट किया गया। कपड़े पर लिखा था हैप्पी बर्थडे इमरान तुम जियो हजारों वर्ष। उस कपड़े पर चांद का निशान भी बना हुआ था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है और मौके पर लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस झंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी की है, कहां से आया है। उन्होंने बताया कि हरा और लाल रंग के इस कपड़े पर किसी तरह के विवादित शब्द नहीं थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने झंडा और गुब्बरे को कब्जे में लेकर शिकायत दर्ज कर दी है। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि झंडे को देखकर ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तरीके इंसाफ के झंडे जैसा लगता है तो उन्होंने कहा कि हो सकता है, लेकिन यह हरे और लाल रंग का कपड़ा है। जिस पर चांद का निशान बना हुआ है, इसकी वह पुष्टि नहीं कर सकते कि यह उस पार्टी का झंडा है।

Content Writer

Manisha rana