सुवीर सिद्धू 28 साल की उम्र में बने पंजाब-हरियाणा बार कौंसिल के सदस्य

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 08:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 8वीं बार अध्यक्ष एवं वरिष्ठ एडवोकेट डॉ. अनमोल रत्न सिद्धू के बेटे सुवीर सिद्धू जो अपने पिता से दो कदम अपनेपन व दोस्ती निभाने में आगे हैं, आज वह सबसे छोटी उम्र के पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल के सदस्य चुने गए। सुवीर सिद्धू हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में दूसरे स्थान पर रहे। सुवीर सिद्धू को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सुवीर ने कहा वह जल्द सभी वकील साथियों का धन्यवाद करने के लिए हर जिले में जाएंगे। व बार कौंसिल के माध्यम से वकीलों को हर तरह की सुविधायें दिलवाने के लिए वह पूर्ण प्रयास करेंगे। ज्ञात रहे मात्र 28 वर्ष की आयु में सुवीर सिद्धू ने बार कौंसिल के सदस्य के पद पर कब्जा किया है। इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के वकीलों ने सुवीर सिद्धू को हार्दिक शुभकामनायें दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static