स्वराज इंडिया पार्टी ने जारी की विस उम्मीदवारों की लिस्ट, नियुक्त किया लोकपाल

7/23/2019 10:10:02 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव में अभी लगभग पूरे तीन महीने बाकी हैं, जिसको लेकर राजनीति पार्टियों ने उम्मीदवारों को ढूढऩे की कवायद में जुटी हुई हैं। वहीं स्वराज इंडिया पार्टी ने अन्य दलों को पीछे छोड़ दिया है। पार्टी ने विधान सभा चुनाव में हरियाणा की 90 सीटों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची जारी करते हुए स्वराज इंडिया की हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोदारा ने आज यहां कहा कि ये उम्मीदवार हरियाणा की राजनीति को भविष्य का आईना दिखाते हैं।

सूची में जिला परिषद रेवाड़ी की वर्तमान अध्यक्ष मंजू बाला (रेवाडी ), भगाना कांड के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व करने वाले वीरेंद्र सिंह बागोरिया (नलवा ), चरखी दादरी में माइनिंग माफिया के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संजीव गोदारा ( दादरी), सफाई कर्मचारियों के लिए न्याय के संघर्ष में साथी एडवोकेट दीपक (पटौदी ), फसलों के बेहतर दाम के लिए 52 दिन के धरने में शामिल रहे धरम पाल (कोसली ), जय किसान आंदोलन के राज्य अध्यक्ष युद्धवीर एहलावत ( तोशाम ) शामिल है। 

इस सूची में मेवात की महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए कार्यरत उद्यमी शैलजा भाटिया (गुडग़ांव ), किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए प्रेरित करने वाले कृषि इंजीनियर राजेंद्र यादव (भिवानी ), महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी प्रोमिला सहारण ( कलायत ) और सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद समाज सेवा में जुटे चमन लाल (सधौरा) भी है।

स्वराज इंडिया पार्टी के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने बताया कि उनका एक भी उम्मीदवार अरबपति नहीं है सब जमीन से जुड़े हैं। योगेन्द्र ने कहा कि पहली बार हरियाणा में पहली बार कोई पार्टी लोकपाल को नियुक्त कर रही है, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट जोगिंद्र सिंह तूर को दी गई है, जोकि पार्टी से बाहर हैं, किसी भी तरह की शिकायत की जांच लोकपाल करेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव से 24 घंटे पहले किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ अखबारों में इश्तिहार दिया जाएगा कि स्वराज इंडिया उस उम्मीदवार का समर्थन वापिस लिया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगली सूची 2 हफ्ते के भीतर आ जाएगी।

Shivam