प्रशासन ने लिया फैसला: खुलेंगी मिठाई व बेकरी की दुकानें, ऑड इवन का फार्मूला नहीं होगा लागू

5/9/2020 10:33:51 AM

करनाल (केसी आर्या) : लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाजार तो खुल गए थे लेकिन बेकरी, ढाबे, होटल, मिठाई की दुकानें अभी भी बन्द थी, लेकिन प्रशासन ने फैसला लिया है कि शनिवार से ये बन्द दुकानें भी खुल जाएंगी। हालांकि इन पर ऑड इवन का फार्मूला लागू नहीं होगा। बताया जा रहा है कि ढाबों और होटल, रेस्टोरेंट में बैठने की व्यवस्था नहीं होगी, सिर्फ पैकिंग ही होगी। मिठाई की दुकानें भी खोलने के आदेश दे दिए गए हैं जिसके लिए समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वहीं 2 बजे के बाद रात 9 बजे तक होम डिलीवरी के जरिए ही खाना भेजा जा सकता है। वहीं रविवार को बाजार खुले रहेंगे लेकिन ऑड इवन के फॉर्मूले के साथ ही बाजार खुले रहेंगे।

बता दें कि दुकानों में भीड़ ना हो इसके लिए दुकानदार ऐसे व्यवस्था बनाए कि दुकान पर अच्छे तरीके से सामाजिक दूरी की पालना हो। हालांकि अभी हाईवे के होटल और ढाबों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, वो फिलहाल बन्द ही रहेंगे। धीरे धीरे करनाल शहर पटरी पर लौटने लगा है लेकिन इस बात का धयान रखना बेहद ज़रूरी है कि बेवजह भीड़ सड़कों पर ना हो और कोरोना वायरस का संक्रमण ज़्यादा ना फैले। 

 

Edited By

Manisha rana