वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा पहुंची पैतृक गांव, नोटों की माला से किया गया स्वागत
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 06:13 PM (IST)

हिसार (संदीप सैनी) : वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा रविवार को पैतृक गांव घिराय पहुंची। जहां उनका लोगों ने फूलों और नोटों की माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान उनके पैतृक गांव घिराय में सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया था। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे। स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
स्वीटी जब 2012 में मेडल ले आई थी तभी मुझे लगा यह बेटी बहुत आगे जाएगीः पूर्व सीएम
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी बेटी गोल्ड मेडल लेकर आई है। पूरे देश को गर्व है। मुझे याद है कि स्वीटी 2012 में जब मेडल लेकर आई थी, तब इसे सम्मानित किया गया था। तब मैने सोचा था कि यह बेटी बहुत आगे जाएगी। हमारी सरकार ने खेल नीति बनाई थी। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो देखा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में युवा नशे से ग्रस्त था। हमने खिलाड़ियों के लिए बड़े- बड़े स्टेडियम बनाए। लेकिन आज अफसोस से कहना पड़ रहा है कि उन स्टेडियमों का रख रखाव नहीं हो रहा। जितने कोच लगाए थे, उतने भी नहीं रह गए।
हमारी सरकार होती तो स्वीटी डीएसपी का फीता लगाकर आतीः भूपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि भिवानी के साई सेंटर को स्थांतरित किया जा रहा है। भिवानी तो हिंदुस्तान का क्यूबा है। जिस प्रकार क्यूबा में बॉक्सर पैदा हुए थे, उसी प्रकार से भिवानी में बॉक्सर पैदा हुए थे। आज खिलाड़ी क्लास थ्री और डी में ही भर्ती किए जा रहे हैं। हमारी खेल नीति और सरकार होती तो हमारी बेटी स्वीटी बूरा घिराए में DSP का फीता लगाकर आती। भगवान ने चाहा तो ऐसा मौका भी आ जाएगा।
हमारे पुराने दिन ले आओ, पुरानी नीति लागू कर दो
हुड्डा ने कहा कि मैं राजनीतिक बात नहीं करना चाहता। परंतु मेरे मन में एक टीस है। 2014 में जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, रोजगार में देश का नंबर वन प्रदेश था, आज वह बेरोजगारी में नंबर वन है। बच्चे जमीन बेच कर विदेश जा रहे हैं। वर्तमान समय में हरियाणा अपराध में दूसरे नंबर पर है। मैं इनसे कहता हूं कि हमारे पुराने दिन ले आओ, पुरानी नीति लागू कर दो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)