हरियाणा का ये अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाजपा के टिकट से लड़ेंगा विधानसभा चुनाव, स्पोर्ट्स कोटे से ठोका दावा

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 06:36 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महिला कोटे के बाद अब स्पोर्ट्स कोटे के तहत टिकट पर दावा सामने आया है। बहादुरगढं में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और सांसद धर्मबीर के नजदीकी अंतरराष्ट्रीय तैराक अनिल खत्री ने भी भाजपा टिकट पर दावा ठोक दिया है।

PunjabKesari

अनिल खत्री हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव के साथ, हरियाणा ओलंपिक संघ के सह सचिव और भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। बहादुरगढ में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का जब भी आना हुआ है तो अनिल खत्री के निमंत्रण पर हरियाणा राज्य तैराकी प्रतियोगिताओं में ही शामिल होने आए हैं। अनिल खत्री का कहना है कि राव इंद्रजीत और सांसद धर्मबीर की निगाह में बहादुरगढ़ विधानसभा सीट बेहद अहम है और स्पोर्ट्स कोटे में दोनों नेता टिकट के लिए उनका समर्थन भी करेंगे और उनकी मजबूत पैरवी भी करेंगे।

अनिल खत्री का कहना है कि उन्होंने स्पोर्ट्स में देश का नाम रोशन किया है। अब राजनीति के जरिये देश और समाज की सेवा करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी ही क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करवा सकता है। अनिल खत्री जूनियर नेशनल के लिए हरियाणा की टीम को शुभकामनाएं देने आए थे। उन्होंने भुवनेश्वर में होने वाली जूनियर और सब जूनियर नेशनल तैराकी के लिए हरियाणा की टीम को टीम जर्सी देकर रवाना भी किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static