AIF स्पोर्ट्स क्लब चैंपियनशिप में तैराकों ने बिखेरा अपना जोहर

8/7/2022 10:22:12 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): एआईएम स्पोर्टस क्लब चैंपियनशिप में चैंपियनस एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ग्रुप वन में अतुल धनखड़ ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। नितिन ने भी 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। ग्रुप तीन में नितेश खत्री ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। नीतीश ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सिल्वर और 4 गुना 100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल हासिल किया है। युवराज खत्री  और रोहित ने भी 4 गुना 100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

ग्रुप टू में आर्यन जून ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। दक्ष फोगाट ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। भूमिका ने ग्रुप वन की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ग्रुप टू में अरिहन्त ने 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक हासिल किया है। मेंस कैटेगरी में शांतनु ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। अमन ने ग्रुप टू में भाग लेते हुए 50 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल हासिल किया है। अंकित ने 200 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ग्रुप तीन की 4 गुना 50 मीटर रिले में रोहित, वीर, अर्जुन और आरव ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।


ग्रुप टू में तुषार 200 मीटर बैंक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले सभी तैराक एचएल सिटी स्थित चैंपियनस एक्वेटिक एकेडमी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में सीनियर कोच पदमपाल और जहूर की दिशा निर्देशन में तैराकी की बारीकियां सीख रहे हैं। चौथी एआईएम स्पोर्ट्स क्लब चैंपियनशिप पलवल में 6 से 7 अगस्त तक आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। विजेता तैराकों को अनिल खत्री ने मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के होनहार तैराक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर नेशनल में नेशनल रिकॉर्ड के साथ पदक हासिल किये थे और अब सीनियर नेशनल के लिए भी हरियाणा के तैराक तैयार हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan