सोनीपत में CBSE छात्रों की तैराकी प्रतियोगिता, देश- विदेश से पहुंचे बच्चे (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 11:22 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी) : केंद्र और राज्य सरकारें लगातार देश के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन करके उनकी प्रतिभाओं को और निखारने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोनीपत के ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में इंटरनेशनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जोकि तीन दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में करीब 1600 छात्र और छात्राएं भाग ले रही है, जिसमें देश के साथ-साथ विदेशी छात्र और छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने जा रहे हैं।
देश-विदेश से पहुंच रहे बच्चे
इस प्रतियोगिता में ओमान देश से खेलने आए छात्र और छात्राओं के साथ कोच का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से देश के खिलाड़ियों हौसला बढ़ता है और देश के लिए अबकी बार खिलाड़ियों ने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया और कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ-साथ एशियन गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल तालिका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
1600 से ज्यादा छात्र-छात्राएं ले रहे भाग
वहीं भारतीय खिलाड़ियों के कोच मयंक व खिलाड़ी खुशबू ने बताया कि सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 1600 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। इस तरह की प्रतियोगिता से देश और विदेश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। खिलाड़ियों को तलाशने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजन होता रहना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)