ठगों ने जज साहब को ही लगा दिया चूना,  बैठे-बैठे लगाई हजारों की चपत... 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 02:32 PM (IST)

जींद: स्थानीय साइबर क्राइम पुलिस ने इंदौर में चल रहे फर्जी मैट्रीमोनियल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों रितु, प्रमिला रोकड़े, प्रिया व सुरज धार्मिक को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने यहां साइबर थाने में दर्ज करवाई शिकायत में बताया था कि वे अपने बेटे के लिए वधू की तलाश कर रहे थे। 10 फरवरी को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई जिसमें बेटे की जानकारी मांगी गई। इसके बाद अलग-अलग लोगों की कॉल आने लगीं। जो अलग अलग लड़कियों के परिवारों से मुलाकात करवाने की बात करते थे।

 

आरोपियों ने मैट्रीमोनियल साइट की फीस के नाम पर एक बार गत 12 फरवरी को 3500 रुपए और फिर 14 फरवरी को 3500 रुपए आनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। इस पर उन्होंने उक्त राशि आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें एक लड़की का फोटो और प्रोफाइल भेजा गया। इसके बाद अंजलि नाम की लड़की और उसकी मां बनकर महिला ने फोन पर बात की।

इसके बाद कॉल सेंटर की एक महिला रिया ने बताया कि अंजलि लड़के से बात करना चाहती है, लेकिन 2 दिन तक कोई संपर्क नहीं हुआ। शक होने पर ए.डी.जे. ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। ए.डी.जे. की शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि यह गिरोह मध्य प्रदेश के इंदौर से अपना नैटवर्क चला रहा है।

जींद साइबर क्राइम थाना व इंदौर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

साइबर थाना जींद ने इंदौर पुलिस से संपर्क कर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एरोड्रम थाना और साइबर थाना जींद की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए इंदौर के कालानी नगर स्थित आरती अपार्टमेंट छापेमारी कर उक्त फर्जी मैट्रीमोनियल कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर महिलाओं सहित 4 लोगों को काबू कर लिया। इनके पास से 90 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 1.40 लाख रुपए बरामद हुए। जानकारी के अनुसार ये लोग वर-वधू को दिखाने और बातचीत करवाने के नाम पर लोगों से रुपए ठगते थे
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static