स्वाइन फ्लू का कहर जारी : 30 स्टूडेंट्स के बीमारी की चपेट में आने की आशंका

12/30/2018 12:43:49 PM

हिसार(चेतन): स्वाइन फ्लू को लेकर शनिवार को जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी स्कूल की 30 स्टूडैंट्स में इस बीमारी के लक्षण देखे गए। आनन-फानन में सभी के सैंपल जांच के लिए दिल्ली लैब भेजकर उनका इलाज शुरू करवाया गया। जिले में 7 मरीजों की मौत के बाद से सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग शनिवार को जब सुशीला भवन के समीप राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचा तो वहां पर 30 लड़कियों में इस बीमारी के लक्षण देखकर सभी के हाथ-पैर फूल गए। लड़कियों को जांच के लिए नागरिक अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरविजन सैंटर भेजा गया। डाक्टरों के अनुसार सभी लड़कियों में खांसी, जुकाम और हल्के बुखार के लक्षण मिले। 

अभी चिकित्सकों की ओर उनका प्राथमिक ईलाज कर उन्हें अपने-अपने घर भेज दिया गया है। शिक्षा विभाग के डी.जी. राकेश गुप्ता को लगी तो उन्होंने प्रदेश स्तर के सभी सरकारी स्कूलों को एहतियातन बरतने के निर्देश दिए है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डी.जी. सतीश अग्रवाल से फोन पर संपर्क कर स्वाइन फ्लू पर सख्ती से कदम उठाने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग के डी.जी. सतीश अग्रवाल ने बताया कि हिसार जिले को हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है। लगातार अधिकारियों की मीटिंग लेकर रिपोर्ट ली जा रही है। साथ ही गोलियां और एन 95 नामक मास्क भी प्रदेश स्तर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आई.एम.ए. के साथ मीटिंग भी चल रही है कि वे नियमों का पालन करें अन्यथा संबंधित प्राइवेट अस्पताल पर कार्रवाई कर दी जाएगी।
 

Deepak Paul