SYL पर ''सुप्रीम'' सुनवाई, केंद्र ने दोनों राज्यों में सहमति बनाने के लिए मांगा और वक्त

4/27/2017 3:30:43 PM

दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट में आज SYL को लेकर अहम सुनवाई हुई जिसमें केंद्र सरकार ने कोर्ट में आज अपना पक्ष रखा है। केंद्र ने हाल ही में इस मसले पर दोनों राज्यों के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा भी कोर्ट के सामने रखा। दोनों राज्यों में सहमति बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कोर्ट से और वक्त की मांग की है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को होनी है।

20 अप्रैल को SYL के मामले में दोनों राज्यों के शीर्ष अधिकारियों की केंद्र के साथ बातचीत हुई थी। जिसमें दोनों राज्यों ने अपना-अपना पक्ष केंद्र के सामने रखा था। इसके बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने और फिर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम के सामने अपनी बात रखी थी। हालांकि औपचारिक तौर पर इस बातचीत के बावजूद SYL पर कोई सहमति नहीं बन पाई और आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सहमति बनाने और इस मामले के समाधान के लिए और वक्त की मांग की है।