SYL मुद्दे पर अभय चौटाला अंगूली कटवाकर होना चाहते हैं शहीद: सांसद सैनी

2/28/2017 12:22:37 PM

सोनीपत (सुनील जिंदल):सोनीपत पहुंचे कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जाट आंदोलन भूपेंद्र हुड्डा की देन है, जिसका प्रदेश को आज भुगतान देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने अपनी राजनैतिक पारी को लंबा खिंचने के लिए ये सारा षडयंत्र रचा था। उन्होनें जाटों के हाथों में आरक्षण का लालीपाप थमा दिया था, जिसके कोई मायने नहीं थे जिसे सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जाट नानजाट की खाई गहरी होती जा रही है, जिसे रोका न गया तो प्रदेश के लिए बहुत नुकसानदायक होगा। 

सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि आरक्षण 100 प्रतिशत जनसंख्या के आधार पर होना चाहिए, जिसका सभी जातियों के लोगों को लाभ मिले और जिसमें जाट भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि देर सवेर जनसंख्यां के आधार पर ही इस व्यवस्था को स्थापित करना होगा। इससे सामाजिक संतुलन तथा सामाजिक समानता को मजबूती मिलेगी जोकि पीछे साल लोगो को जलाकर आज नौकरियां पाने की कोशिश कर रहे हैं। सैनी ने कहा कि हरियाणा में जाटों की जनसख्यां मात्र आठ प्रतिशत के लगभग हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यदि हरियाणा में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा यदि कोई साबित कर दे तो वे राजनैतिक सन्यास ले लेगें। पूर्व विधायक रोशन आर्य द्वारा गठित पार्टी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने रोशनलाल आर्य को निजी रूप से पार्टी बनाने से मना किया था। क्योंकि पार्टी बनाना किसी समस्या का हल नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टियां जनता बनाया करती है न कि व्यक्ति विशेष। उन्होने कहा कि रोशनलाला आर्य के साथ कभी भी कोई मंच सांझा नहीं करेगें। राजकुमार सैनी ने इनेलो पर निशान साधते हुए कहा कि अभय चौटाला अंगूली कटवाकर शहीद होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे केवल और केवल अपनी पार्टी की गिरती साख को बचाने के लिए लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।